पीड़ित जवान की पत्नी ने थाने में अपने साथ भी हुई बदसलूकी की रिपोर्ट दर्ज कराई
लाइव मगध वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

बुधवार को अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बीएसएफ के एक जवान को वहीँ के एक चिकित्सक ने पिट दिया। पीड़ित जवान का आरोप है कि साथ रही उनकी पत्नी के साथ बदसलूकी की गई है। पीड़िता ने इस घटना की लिखित शिकायत मगध मेडिकल थाना में की है। पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है। आरोपी चिकित्सक घटना के बाद से अस्पताल से गायब बताया गया है। पीड़ित बीएसएफ के जवान नीतीश कुमार पत्नी के साथ बुधवार को अस्पताल में इलाजरत साले को देखने पहुंचे थे। जिनका आरोप है कि इलाज में लापरवाही देख चिकित्सक से अनुरोध करने गए तो चिकित्सक ने उनके साथ मारपीट की। सिर पर किसी चिकित्सीय उपकरण से वार कर दिया। आरोप है कि जब इसकी शिकायत मेडिकल अधीक्षक से करने गए तो उनके चैंबर के सामने ही कुछ और लोगों के साथ मिलकर चिकित्सक ने बुरी तरह पिटाई कर दी। साथ रही पत्नी के साथ दुर्व्यवहार किया गया। इस घटना के बाद पीड़ित जवान की पत्नी ने थाने में चिकित्सक व अन्य लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की मांग की है। पीड़ित बीएसएफ 32 बटालियन का जवान है, जो पंजाब में पदस्थापित है। जवान का यह भी आरोप है कि इस दौरान उनका मोबाइल और कुछ नकद रुपये भी लोगों ने रख लिए। जो उनके और उनकी पत्नी के साथ घटना को अंजाम दिया है। आरोपी चिकित्सक का नाम डॉ. शैलेंद्र कुमार है।

बीएसएफ का जवान मखदुमपुर थाना जिला जहानाबाद जिले के मखदुमपुर का रहने वाला है। जिसका साला शेरघाटी थाना क्षेत्र के रहने वाला है। घटना की वारदात अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई बताई जाती है। मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक ने जवान के साथ मारपीट का मामला सामने आने की बात कही है। जिसकी जांच की जा रही है।