
अजीत कुमार , बेलागंज
प्रखंड के बेल्हाड़ी में कोरोना वेक्सीनेशन कैंप से गुरूवार की शाम बाइक से गया शहर स्थित अपने लौट रही एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल महिला को तत्काल इलाज के लिए लोगों के सहयोग से बेलागंज सीएचसी पहुंचाया गया।दुर्घटना में घायल महिला प्रखंड के बेल्हाड़ी में एएनएम पद पर कार्यरत सावित्री देवी को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया।जहां गंभीर रूप से घायल सावित्री देवी की मौत इलाज के दौरान हो गई।प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ मृत्युंजय कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एएनएम सावित्री देवी की मौत सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद इलाज के दरम्यान एएनएमएमसीएच में हो गईं है। शव को पोस्टमार्टम के बाद दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है।