प्रतिदिन काफी संख्या में युवक प्रैक्टिस व दौड़ लगाने जाते हैं युवक

वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल: शुक्रवार की सुबह युवकों ने गया-पटना एनएच-83 सड़क मार्ग को कंडी गांव के सामने पेट्रोल पंप के नजदीक सड़क जाम कर दिया। जाम कर रहे युवाओं का कहना था कि जिस जगह पर वे लोग फल्गु नदी में प्रतिदिन सैंकड़ों लोग दौड़ की प्रैक्टिस करने जाते हैं। विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल होकर नौकरी के लिए आस लगाए हुए हैं। हाई जम्प और लांग जम्प आदि की भी प्रैक्टिस फल्गु नदी के किनारे बालू पर किया करते हैं। युवकों का कहना था कि जिस जगह पर वे सभी प्रैक्टिस करते हैं, उस जगह से बालू की निकासी करने के कारण गड्ढे हो गए हैं। इधर वर्षा के कारण जल जमाव हो गया है। जिससे परेशानी हो रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया। जाम के कारण सड़क के दोनों ओर कई वाहन फंस गए थे। आने जाने वालों को भी परेशानी हुई। युवकों ने बताया कि पुलिस ने बालू खनन पर रोक लगाने का आश्वासन दिया है।