11 सालों से बोधगया के नागमणि के साथ रिलेशनशिप में हैं रह रही
रिपोर्ट – वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

वैसे तो ज्ञान की भूमि BODHGAYA में ऐसे कई किस्से सुनने को पहले भी मिलते रहे हैं, लेकिन फ्रांस की राजधानी पेरिस की रहनेवाली एंजेलिना सीनू और बोधगया निवासी नागमणि की प्रेम कहानी कुछ अलग है। 2010 में पेरिस से बोधगया के टूर पर आई एंजेलिना सीनू का दिल यहां के भागलपुर मोहल्ले के रहनेवाले टूर एंड ट्रेवेल्स का काम करनेवाले नागमणि पर आ गया और इसे अपना दिल दे बैठी। नागमणि एंजेलिना सीनू को तो पहले अपने दिल में जगह दे ही चुके थे, पर बात दोनों की शादी तक पहुंच गई। सीनू अपने होने वाली सास और पति के साथ सोमवार को गया जिले के निबंधन पदाधिकारी के समक्ष उपस्थित हुए। शादी के लिए आवश्यक कानूनी प्रक्रिया को पूरी की। केवल अब आदेश जारी होने का इंतजार है। सबकुछ ठीक ठाक रहा तो मार्च महीने में दोनों कानूनी तौर पर वैवाहिक बंधन में बंध जाएंगे। सीनू की होने वाली सास ने कहा- सीनू बहू के रूप में उन्हें स्वीकार्य है। सीनू भी अपनी शादी के बंधन में बंध जाने की खुशी से फूले नहीं समा रही है।

वहीं नागमणि ने बताया कि एंजेलिना सीनू और वे पिछले 11 सालों से रिलेशनशिप में रह रहे हैं। सीनू ने बताया कि वह बोधगया कई बार आ चुकी हैं। यहां आने पर गेस्ट हाउस में उसे नागमणि ठहरने की व्यवस्था करते हैं। जब दोनों की शादी हो जाएगी तो अपने सास ससुर के घर में ही पति नागमणि के साथ रहेंगी। हालांकि कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से सीनू स्वदेश में थी। जब लॉकडाउन का प्रतिबंध हटा तो बोधगया आ गईं। अपनी मर्जी से और राजी खुशी से दोनों ने रजिस्ट्रार(जिला अवर निबंधन पदाधिकारी, गया) के समक्ष आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के लिए कागजात समर्पित कर दिया है। इस मौके पर नागमणि की मां के अलावा उनके कई संगी साथी भी मौजूद थे। वहीं इस कार्यालय के कर्मचारियों में इस बात की चर्चा करते सुना गया कि फ्रांस की रहनेवाली एक विदेशी लड़की का दिल एक बिहारी युवक पर आ गया।