
गया के हरिहर सुब्रमणियन स्टेडियम मे गया जिला फुटबाल क्लब एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्व. भगवती देवी( पूर्व सांसद, गया) मेमोरियल टूर्नामेंट के 12वें दिन पहला सेमी फाइनल आनन्दा एफ सी और मझौली एफ सी के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच मे आनन्दा एफ सी ने मझौली को 1-0 से हराया। एकमात्र गोल करने वाले बालदेव को मैन आफ द मैच तथा मझौली का शिवजतन को विशिष्ट पुरस्कार से नवाजा गया। वहीं आयोजन समिति के अध्यक्ष आर के सिन्हा ने इस अवसर पर आज गया के वरिष्ठ व प्रसिद्ध खिलाङी मैने पांडे का स्वागत किया।
कल दूसरा सेमी फाइनल मैच ग्राउंड-30 तथा हिंद स्पोर्टिंग चाकंद के बीच खेला जाएगा।
News Desk