

पहाड़पुर स्टेशन के समीप मालगाड़ी की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला की पहचान फतेहपुर थाना क्षेत्र के धरहराखुर्द निवासी भोला मांझी की पत्नी दहिनी देवी (उम्र 48वर्ष) के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहाड़पुर स्टेशन के समीप एक वृद्ध महिला रेलवे क्रॉसिंग को पार करते समय एक मालगाड़ी की चपेट में आ गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई । घटना की सूचना मिलते ही कोडरमा निरीक्षक प्रभारी निर्देश पर पहाड़पुर आरपीएफ गजेन्द्र राय और आरक्षी राजेश कुमार के द्वारा घायल महिला को फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र प्रभारी अशोक सिंह ने बताया कि महिला के सर में गहरी चोटें आई है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद महिला को बेहतर चिकित्सा के लिए मगध मेडिकल रेफर कर दिया गया है। वहीं महिला की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
रिपोर्ट – समर राठौर ,फतेहपुर संवाददाता