
टिकारी-कुर्था मुख्य मार्ग में चितौखर टोला नौघड़ा पर गांव की एक वृद्ध महिला की मौत शुक्रवार की देर शाम ऑटो की टक्कर से हो गई। मृतिका की पहचान उक्त गांव के महेंद्र यादव की 70 वर्षीया माँ जीरा देवी के रूप में की गई। घटना के बाद प्रशासन के नही आने और मुआवजा नही मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह मृतिका के शव को सड़क पर रखकर मार्ग को जाम कर दिया। काफी देर तक सड़क जाम के बाबजूद घटना स्थल पर किसी प्रशासनिक अधिकारी नही पहुंचे। घटना की सूचना पर जाम स्थल पहुंचे जिला परिषद प्रतिनिधि राजीव कुमार, मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार निराला, सरपंच सरयू यादव, पंसस जितेंद्र कुमार आदि ने पहल करते हुए अधिकारियों से मोबाइल पर पूरा घटनाक्रम की जानकारी देते हुए आपदा राहत के तहत मुआवजा एवं अन्य सरकारी सहायता देने की मांग की। जिसके बाद एसडीओ करिश्मा ने आपदा राहत और बीडीओ वेद प्रकाश ने पारिवारिक लाभ योजना का लाभ देने का मोबाइल पर ही आश्वासन दिया। साथ ही जिला परिषद और मुखिया प्रतिनिधि ने मृतिका के पुत्र को तत्काल 3-3 हजार रुपया नगद प्रदान किया।जिसके बाद मृतिका के स्वजन और आक्रोशित ग्रामीण सड़क जाम को हटा लिया और शव को पोस्टमार्टम हेतु मउ ओपी की पुलिस को सुपुर्द कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी कृपा सिंह और गोविंद मरांडी ने कागजी प्रक्रिया पूरा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल गया भेज दिया। घटना के संबंध में मृतिका के पुत्र महेंद्र यादव द्वारा अज्ञात ऑटो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
मालूम हो कि शुक्रवार की देर शाम जीरा देवी अपने घर से शौच के लिए निकली थी। इसी क्रम मे तेज रफ्तार में उक्त मार्ग से गुजर रही एक ऑटो ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे महिला सड़क पर फेंका गई और गंभीर रूप से जख्मी हो गई। घटना के बाद आननफानन में उसे अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जंहा जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। उसके बाद महिला का शव अपने घर ले आये और सुबह में सड़क जाम कर मुआवजा की मांग करने लगे थे।
रिपोर्ट -आलोक रंजन (टिकारी अनुमंडल संवाददाता)