वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

माननीय मुख्यमंत्री, बिहार
श्री नीतीश कुमार
विषय: समाधान यात्रा को लेकर एक वृद्धा की अपील
मैं उर्मिला देवी, पति स्व. राजेंद्र प्रसाद यादव, गोरियाटोली, पटना की निवासी हूं। उम्र और शारीरिक क्षमता दोनों इस हालात में हैं कि न तो पटना में रहते हुए जनता के दरबार के कार्यक्रम में आ सकती हूं और न समाधान यात्रा के दौरान आपसे रूबरू हो कर अपनी बात कह सकती हूं। इसलिए इस माध्यम से आपसे एक अपील कर रही हूं। आशा करती हूं कि मेरी समस्या का समाधान भी इस महत्वपूर्ण यात्रा के क्रम में हो जाएगा।
बताना चाहती हूं कि गया जिले के सदर अनुमंडल अंतर्गत नगर प्रखंड सह अंचल(चंदौती) के राजस्व ग्राम कंडी नवादा 189 में मेरे नाम से जमीन है। जो छोटकी नवादा, गया नगर निगम वार्ड संख्या 04 में है। बिहार में विशेष रेल परियोजना ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के लिए मेरी जमीन का भी अधिग्रहण किया जा चुका है। मेरी जमीन का विवरण इस प्रकार है- मौजा- कंडी नवादा, थाना नंबर- 189, खाता नंबर- 07, प्लॉट नंबर- 565 एवं 572 है। प्लॉट नंबर 565 में 0.20 डिसमिल और 572 में 1.55 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है। इन दोनों प्लॉट पर बसे हुए लोगों को मुआवजे की राशि का भुगतान किया जा चुका है। मैं मुआवजे की राशि भुगतान करने के लिए गया जिला भूअर्जन पदाधिकारी तथा डीएफसीसीआईएल के स्थानीय कार्यालय में दरख्वास्त कर चुकी हूं। भूमि के स्वामित्व से संबंधित सभी वैध कागजात भी संबंधित कार्यालयों को समर्पित कर चुकी हूं। लेकिन, मेरी समस्या यथावत है।

मैं वृद्ध महिला हूं। मेरा पुत्र कमलेश कुमार कई बार संबंधित कार्यालयों को कई बार चक्कर लगा चुका है। परंतु अबतक मुझे मुआवजे की राशि के भुगतान के लिए नोटिस नहीं दिया गया है। जबकि कार्यालय द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार कंडी नवादा 189 में अधिग्रहित की जा चुकी भूमि के करीब 70 प्रतिशत रैयतों को उनके मुआवजे की राशि का भुगतान किया जा चुका है। अब जबकि अधिग्रहित मेरी भूमि पर सीमांकन करते हुए पिलर भी गाड़ दिया गया है। यहां बने मकानों को तोड़ दिया गया है। लेकिन मेरी जमीन की न तो हिस्साकसी कर मुझे मुआवजे के लिए नोटिस दिया जा रहा है और न ही भू अर्जन कार्यालय में मेरे द्वारा समर्पित आवेदन पर अग्रेतर कार्रवाही की जा रही है।
अतः लोकप्रिय माननीय मुख्यमंत्री से मेरी विनती है कि मेरी समस्या का समाधान करा दिया जाए। इसके लिए मैं सदा आभारी रहूंगी।
उर्मिला देवी
पति:- स्व. राजेंद्र प्रसाद यादव
मोहल्ला:- गोरियाटोली, पटना, बिहार संपर्क सूत्र: +91 92044 49958