
फतेहपुर थाना क्षेत्र के लोधवे गांव में बुधवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमे 60वर्षीय एक वृद्ध बालेशर पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद घायल व्यक्ति के बेटे द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया , जहां से बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए गया रेफर कर दिया गया । वही घटना के संबंध में घायल बालेशर पासवान के पुत्र अजय कुमार ने बताया कि पंकज कुमार पिता भजन यादव हमारे खेत में जबरदस्ती घेराबंदी करने लगा ,जब उसे मना किया तो गाली गलौज करने लगा और उन्होंने लाठी से मेरे पिता के सिर पर मार दिया। वहीं इस संबंध में घायल व्यक्ति के पुत्र द्वारा फतेहपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराया गया है। घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है।