लोहे का स्क्रैब व गैस सिलेंडर लदे कंटेनर के बीच छिपाकर ले जाया जा रहा था गांजा
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

मद्य निषेध व उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार को 200 किग्रा प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा डोभी चेकपोस्ट के पास पकड़ा है। बरामद गांजा की बाजार में कीमत करीब 20 लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है। गया जिले सहायक आयुक्त उत्पाद प्रेम प्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक कंटेनर से नशीली पदार्थ की तस्करी की जा रही है। कंटेनर भुवनेश्वर से चली है जो गया होते हुए दिल्ली की तरफ जाने वाली है। उन्होंने बताया इसकी सूचना मिलने के बाद वे और साथ में इंस्पेक्टर दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में एक्साइज चेकपोस्ट डोभी पर बुधवार को वाहनों की सघन जांच शुरू की गई। चेकपोस्ट पर की गई जांच में इसमें भारी मात्रा में लोहे का स्क्रैप व गैस सिलेंडर लदे थे। कंटेनर की जब जांच की गई तो इन सामानों के बीच छिपाकर रखे गए 200 किग्रा मादक पदार्थ गांजा के साथ वाहन को जब्त किया गया। जांच में स्क्रैब व सिलेंडर के बीच छिपाकर ले जाए जा रहे करीब 20 लाख रुपए के 200 किलो गांजा पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि कंटेनर भुवनेश्वर से दिल्ली जा रहा था। इस वाहन पर रहे अमृतसर थाना क्षेत्र के चांटी बिंद के रहने वाले गुरुदेव सिंह को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी में एएसआई धनंजय कुमार सहित मानवेंद्र व दीपक आदि जवान शामिल रहे।