


दिवाकर मिश्रा ,डुमरिया संवाददाता
गया जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आठवें चरण का मतदान बुधवार को नक्सल प्रभावित डुमरिया और इमामगंज प्रखंड में सम्पन हो गया। गया जिलापदधिकारी अभिषेक सिंह और शेरघाटी अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार रमन डुमरिया और इमामगंज के कई मतदान केंद्रों पर पहुंचे। जारी मतदान और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्राप्त सूचना के अनुसार इन दोनों प्रखंडों में करीब 70 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।


बता दें कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के द्वारा तीन दिवसीय बंद का आह्वान किया गया है। इसके बावजूद इलाके के सभी संवेदनशील बूथों पर वोट डालने के महिला और पुरूष मतदाता सुबह से ही बूथ पर काफी दूर से चलकर पहुंचने लगे थे। सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान दोपहर बाद 3 बजे समाप्त हो गया।
नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण पूरे इलाके में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। दोनों प्रखंडों के कुल 3116 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाताओं ने मतपेटियों में बंद कर दिया है। इन दोनों प्रखंड में कुल 377 मतदान केन्द्र बनाए गए थे। सुरक्षा को देखते हुए डुमरिया प्रखंड के 25 एवं इमामगंज प्रखंड के 15 मतदान केंद्र को दूसरी जगह स्थानांतरित किया गया था।
दोनों प्रखंडों के 28 पंचायतों में कुल 2 लाख 10 हजार मतदाता है।