ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए डीएम ने जारी किया आदेश

गया जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए कक्षा आठवीं तक के सभी सरकारी व गैरसरकारी विद्यालय को बंद रखने का आदेश जिलापदधिकारी अभिषेक सिंह ने जारी किया है। जिलापदधिकारी ने अपने आदेश में कहा है 3 जनवरी से 8 जनवरी तक जिले के आठवीं कक्षा तक के सारे विद्यालयों को ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बंद कर दिया गया है।
जिले में गिरते तापमान और विशेष रूप से सुबह के समय अत्यधिक ठंड के कारण छोटे बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। जिला दंडाधिकारी अभिषेक सिंह ने दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 144 के तहत 3 जनवरी से 8 जनवरी तक जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों वर्ग 8 वीं तक के कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया गया है। सभी विद्यालय प्रबंधन को निदेश दिया गया है कि वे उक्त आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों को तदनुसार अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे।
रिपोर्ट – वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल