महंगी फीस देकर बच्चों को स्कूल भेजते हैं, मगर यहां तो स्कूल से उनकी लाश आ रही है: तारिक अनवर
जीडी गोयनका स्कूल के आरोपी शिक्षक सहित प्रिंसिपल व निदेशक की गिरफ्तारी की मांग
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

गया शहर के जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में 8वीं कक्षा के छात्र कृष्ण प्रकाश की मौत मामले में इंसाफ की मांग, निष्पक्ष जांच व आरोपी शिक्षक-स्कूल प्रबंधक की गिरफ्तारी को लेकर रविवार को छात्र संगठन आइसा और युवा संगठन इनौस ने न्याय मार्च निकाला। खेल परिसर से निकलकर मार्च गया कॉलेज गेट तक गया। यहां दिवंगत छात्र को श्रद्धांजलि देने के बाद सभा आयोजित की गई। न्याय मार्च में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी नहीं चलेगी, कृष्ण प्रकाश को न्याय दो, आरोपी शिक्षक सहित प्रिंसिपल, निदेशक को अविलंब गिरफ्तार करो के नारे लग रहे थे।
सभा को संबोधित करते हुए इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य उपाध्यक्ष तारिक अनवर ने कहा कि छात्र कृष्ण प्रकाश की मौत ने जीडी गोयनका स्कूल प्रबंधन की मनमानी और उसके क्रूर चेहरे को सामने लाया है। हमारा संगठन पीड़ित परिवार और उनकी मांगों के साथ खड़ा है। उन्होंने आरोपी शिक्षक शिवेंदु सहित स्कूल के प्रिंसिपल व निदेशक को गिरफ्तार करने, पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की गांरटी व जिला प्रशासन से जीडी गोयनका सहित तमाम निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने की मांग की। स्कूल की जिम्मेदारी में रहते हुए छात्र की मौत ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। पूरे मामले का सच सामने आना चाहिए। आइसा नेताओं ने कहा कि अभिभावक अपने सपनों को पूरा करने के लिए महंगी फीस देकर बच्चों को स्कूल भेजते हैं मगर यहां तो स्कूल से उनकी लाश आ रही है।

प्रशासन और बोर्ड को ऐसे स्कूलों की मान्यता रद्द कर बंद कर देना चाहिए। छात्रों के साथ किसी भी तरह के अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इससे पहले आइसा, इनौस के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से उनके घर पहुंचकर मुलाक़ात की और घटना के बारे में विस्तार से जानकारी लेकर मृतक कृष्ण प्रकाश के इंसाफ की लड़ाई में हरसंभव साथ देने की बात कही। प्रतिनिधिमंडल में तारिक अनवर, मो. शेरजहाँ, दीपक कुमार व इम्तेयाज शामिल थे। न्याय मार्च में आइसा राज्य कार्यकारिणी सदस्य मो. शेरजहां, खुशबू कुमारी, आमीर तुफैल, नीतीश कुमार, दीपक कुमार, नादिर समर,ज़ाकिर खान, आदर्श राज, अरहान खान, व्यास यादव, फ़हद खान, उज्जवल सिंह, अंकित सिंह, अमरजीत कुमार, ज़ैद, अभिषेक सिंह, अनुकल्प राज, चंदन यादव सहित बड़ी संख्या में छात्र शामिल थे।