वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

रसोई गैस मूल्य वृद्धि को वापस लेने और घरेलू सिलेंडर का मूल्य प्रति 500 रुपया तय करने, आसमान छूती महंगाई पर रोक लगाने, महिलाओं को सुरक्षा और मान-सम्मन की रक्षा के साथ समान काम के लिए समान मजदूरी तय कर 1000 रुपया न्यूनतम मजदूरी तय करने समेत अन्य मांगों को लेकर 4 मार्च को ऐपवा से जूड़ी दर्जनों महिलाओं ने जुलूस निकाला और केन्द्र सरकार के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी के साथ प्रतिवाद किया। वहीं नेताओं ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बढ़ रहा है। पत्रकार, लेखिका, गायिका के लिए पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा। जुलूस गया अम्बेडकर पार्क से जीबी रोड होते केपी रोड होकर टावर चौक पहुंचा, यहां सभा हुई। ऐपवा जिला सचिव रीता बर्णवाल, बिहार राज्य रसोईया संघ की जिला अध्यक्ष वीभा भारती, ऐपवा जिला अध्यक्ष शीला वर्मा,नौशावां प्रवीण, अजमेरी खातून ,अंजुसा देवी, प्रतिमा कुमारी, मनु, लक्ष्मी कुमारी, रीता आदि महिला नेता नेतृत्व किया। ऐपवा की रीता बर्णवाल ने कहा कि देश में मोदी सरकार कारपोरेट घरानों को लाभ पहुंचा रही है और आम आदमी पर महंगाई का बोझ लाद रही है। महंगाई से आम आदमी परेशान है।