

हमारे देश की अर्थब्यवस्था किसानों पर टिकी हुई है और इसी को देखते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार किसानों के लिए तरह तरह के योजनाओं को धरातल पर लाने में कोई कसर नही छोड़ रही है लेकिन बिहार में उर्वरक की कमी के कारण किसान अधिक कीमतों पर उर्वरक लेने को मजबूर है ।
मामला गया जिला में मोहनपुर प्रखण्ड से आया है जहां के एक खाद भंडार के विक्रेता के द्वारा किसानों को अधिक कीमतों में उर्वरक बेचने एवं कालाबाजारी करने का मामला प्रकाश में आया है दरअसल मामला ये है कि प्रखण्ड अंतर्गत मनोहरचक के किसान दिनेश यादव ने एक पैकेट DAP खाद इटवां बाजार के अंकित खाद भंडार से एक पैकेट खाद लिया जिसका कीमत विक्रेता के द्वारा आधिकारिक कीमत 1200 रु के जगह 1680 रु लिया साथ ही उनके मोबाइल मैसेज में 4 पैकेट DAP एवं 7 पैकेट यूरिया का भेज दिया गया जिससे किसान दिनेश यादव सकते में आ गए कि हमने एक पैकेट खाद लिया और मैसेज गलत भेजे गए जिससे आशंका जताते हुए बताया कि उर्वरक की कालाबाजारी की जा रही है। इधर उपरोक्त मामले में प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी मोहनपुर ने मीडिया से खास बातचीत में बताया कि इस प्रकार की कोई शिकायत हमारे पास अभी नही आया है साथ ही उन्हीने कहा कि अगर जांचोपरांत दुकानदार गलत पाए गए तो उनपर सख्त कार्यवाही करते हुए दुकान का अनुज्ञपति रदद् की जाएगी । और दुकानदार अपने ऊपर लगे सभी आरोपो से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि हमने किसी से अधिक कीमत नही वसूला है ।।
रिपोर्ट – राहुल नयन ,बाराचट्टी