
मां शारदा एंटरप्राइजेज एवं गणेश खाद भंडार के द्वारा गुरुवार को किसानों के बीच उचित मूल्य पर यूरिया का वितरण किया गया। कृषि विभाग पदाधिकारी मौजूद थे। प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी सुमेश्वर मेहता ने बताया कि खाद दुकान को 266 में यूरिया खाद देना है। निर्धारित मूल्य से अधिक पैसा लेने वालों पर दुकानदारों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। किसानों से कृषि विभाग के अधिकारियों ने कहा कि दुकानदारों द्वारा अगर मनमानी की जा रही है तो इसकी शिकायत कृषि विभाग में संबंधित कर सकते हैं।