टिकारी को रेलवे लाइन से जोड़े जाने की माँग एक बार फिर जोड़ पकड़ने लगी है। टिकारी के शिक्षाविदों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री को एक हस्ताक्षर युक्त मांगपत्र निबंधित डाक से भेजी गई है। जिसमे कहा गया है कि चार दशक पूर्व से टिकारी को रेलवे लाइन से जोड़ने की मांग की जा रही है। कई बार रेलवे मंत्रालय को रूटचार्ट भी भेजा गया है। लेकिन अभी तक सरकार और विभाग द्वारा मांग को अनसुनी की जा रही है। रेलवे लाइन से टिकारी जुड़े नही रहने के कारण एक ओर जंहा काफी दूरी तय कर रेलवे की सुविधा मिलती है वंही दूसरी ओर क्षेत्र का समुचित विकास बाधित है। व्यवसाय भी काफी प्रभावित है। टिकारी ऐतिहासिक, पौराणिक, भौगोलिक एव क्षेत्रफल की दृष्टिकोण से टिकारी हर मायने में अपना एक विशेष स्थान रखता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि 1895 से टिकारी में नगरपालिका कार्यरत है। आई टी आई, पोलटेक्निक कॉलेज, अनुमंडल हॉस्पिटल, कई डिग्री कॉलेज, अनुमंडल कार्यालय, प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय, अनुमंडल पुलिस कार्यालय, ट्रेजरी कई विभागों के प्रमुख कार्यालय सन्चालित हो रहा है।
सामाजिक कार्यकर्ता मो०जफर बारी अंसारी, रणजीत कुमार, गौरी शंकर केशरी, बच्चु त्रिवेदी, घनश्याम प्रसाद केशरी, जानकी साव, बबलू वर्मा, रवि कुमार केशरी, जितेन्द्र साव आदि लोगों ने बताया कि उक्त मांग पत्र पर अगर कोई करबाई नही हुई तो फिर अगली रणनीति तैयार की जाएगी।
रिपोर्ट – आलोक रंजन