वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल
श्री गया गौशाला के अध्यक्ष सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार के अध्यक्षता में श्री गया गौशाला समिति के सभी सदस्यों के साथ मंगलवार को एक बैठक अनुमंडल कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में गया गौशाला से सम्बन्धित कार्यों एव प्रगति पर चर्चा की गई। गौशाला के विकास एव गायों के भरण पोषण के साथ साथ मुख्य रूप से आगामी 1 नवंबर को मनाए जाने वाले गोपाष्टमी पर्व के रूपरेखा व तैयारियों पर विमर्श किया गया। विगत दो वर्षों से कोरोना के कारण गोपाष्टमी का पर्व नहीं मनाया जा रहा है। इसलिए इस बार गोपाष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। गोपाष्टमी का पर्व मुख्य अतिथि के द्वारा गौ माता के पूजन के साथ शुरू होगा एव उसके बाद झंडोतोलन के साथ अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाने के बारे में विचार विमर्श किया गया। दिन भर के कार्यक्रम में गौशाला के कार्यक्रम के बाद शहर में झांकी निकाले जाने एवम् विभिन्न जगहों पर श्रद्धालुओं द्वारा गौमाता का पूजन किए जाने पर भी विचार विमर्श किया गया। इस पर्व की तैयारी हेतु सचिव मुकेश खंडेलवाल को आगे का कार्य करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य सदस्य के द्वारा सहयोग किए जाने पर सहमति व्यक्त की गई। बैठक में मुन्ना डालमिया, अनूप केडिया, कौशलेंद्र प्रसाद, प्रेम तहिया, महेश गुपुत एव शहर के अन्य गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।