
पुर्तगाल में टिकारी के इंजीनियर की मौत के बाद सोमवार की शाम पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। इससे पूर्व शव आने की सूचना पर तिरंगा के साथ चिरैली पहुंचे युवकों ने बंदे मातरम, भारत माता की जय और प्रदीप पांडे अमर रहे के जयघोष के साथ अगवानी करते हुए पार्थिव शरीर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शिवनगर गांव पहुंचा। जैसे ही पार्थिव शरीर को घर ले जाया गया स्वजनों के चीख पुकार और चीत्कार से पूरा वातावरण गमगीन हो गया। गांव में प्रदीप के पार्थिव शरीर की एक झलक पाने और अंतिम दर्शन के लिए हुजूम उमड़ा था।
मालूम ही कि उक्त गांव के रहने वाले सेवानिवृत्त सुरेंद्र पांडेय के छोटे पुत्र प्रदीप कुमार पांडे वर्ष 2016 में मरीन इंजीनियर के रूप में प्राइवेट कंपनी में जॉब शुरू किया था। इसी वर्ष सितम्बर महीने से वह शिप पर था। कुछ माह पूर्व प्रदीप की सगाई हुई थी और फरवरी 2022 में शादी होनी थी। लेकिन होनी को कुछ और मंजूर था। जिसकी कल्पना किसी ने नही की थी। पुर्तगाल में शिप में डियूटी के दौरान गैस लीक होने के कारण प्रदीप हादसे का शिकार हो गया था। काफी दिनों तक विदेश में ही इलाजरत रहने के बाद अचानक मौत की मिली सूचना ने स्वजनों को स्तब्ध कर दिया। शिप में मैरीन इंजीनियर की जिम्मेवारी निभाते हुए प्रदीप की मौत हो गयी। घटना की सूचना के बाद से ही स्वजनों में कोहराम मचा है और गांव में मातमी सन्नाटा पसर है। स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है। प्रदीप का पार्थिव शरीर आवश्यक प्रक्रिया और करबाई के बाद पुर्तगाल से हवाई मार्ग द्वारा प्रदीप का शव दिल्ली के बाद पटना लाया गया। जिसके बाद पटना से सड़क मार्ग से पैतृक गांव टिकारी के शिवनगर लाया गया। प्रदीप की मौत पर सरपंच सुनील सिंह, पूर्व सरपंच रविन्द्र कुमार सिंह, उप प्रमुख प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार, स्थानीय निवासी शैलेंद्र कुमार सिंह, कौशल कुमार आदि दर्जनों लोगों ने गहरा दुख प्रकट करते हुए शोक संवेदना प्रकट की है।
रिपोर्ट – आलोक रंजन ,टिकारी अनुमंडल संवाददाता