
फतेहपुर थाना क्षेत्र के भेटौरा पंचायत अंतर्गत बभनीमा महादलित टोला चेहला में शनिवार को जादू टोना के शक में 60 वर्षीय टीमल मांझी की हत्या हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार टीमल मांझी ओझा गुणी, झाड़-फूंक का काम करता था। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले महादलित टोला निवासी कमलेश मांझी के पुत्र की तबीयत खराब हो गयी थी। इलाज के बाद भी वह ठीक नहीं हुआ और उसकी मौत हो गई। कमलेश मांझी ने टीमल मांझी द्वारा जादू-टोना करने के कारण ही पुत्र की मौत होने का आरोप लगा रहा था। इसे लेकर दोनों के बीच झगड़ा भी हो रहा था। चेहला टोला के ही एक युवक की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो जाने पर टीमल मांझी पर ही जादू- टोना करने के शक में शनिवार को ही युवक के परिजनों ने वृद्ध से झगड़ा कर दिया । इस दौरान परिजनों ने लाठी डंडे तथा टांगी से मारकर वृद्ध की हत्या कर दी।
घटना सूचना मिलते ही फतेहपुर थानाध्यक्ष मनोज राम पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया।उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपी कमलेश मांझी को रविवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है।
रिपोर्ट – दीपक कुमार