कोंच, महताब अंसारी

गया जिले के कोंच प्रखंड के चबुरा पंचायत अंतर्गत ग्राम खवासपुर के पीड़ित परिवार को सरकारी लाभ दिलाने को लेकर एसडीईओ के समक्ष समता मूलक समाज पार्टी ने मंगलवार को एकदिवसीय धरना दिया। अध्यक्षता मनोज भारती एवं संचालन बलिराम कुमार भारती ने की। बीते दिनों ग्राम खवासपुर निवासी प्राइवेट बिजली कर्मी सह वार्ड सदस्य विक्की कुमार की मौत ट्रांसफार्मर पर बिजली का फ्यूज बदलने के क्रम में ग्राम घोंघीमठ में हो गई थी। जिसे लेकर समता मूलक समाज पार्टी के बैनर तले एसडीओ कार्यालय के समक्ष सैंकड़ों लोगों ने धरना दिया। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मृतक के परिजन को 10 लाख रुपये मुआवजा राशि एवं एक परिवार को सरकारी नौकरी दिया जाय। विक्की कुमार की हुई मौत की न्यायिक जांच कराई जाने सहित अन्य मांगों को रखा। एक प्रतिनिधिमंडल एसडीओ करिश्मा को ज्ञापन सौंपा। मौके पर जिलाध्यक्ष संजीत कुमार, जिला सचिव रामा पासवान, चबुरा मुखिया संजय यादव, सरपंच चंचल यादव सहित कई वार्ड सदस्य शामिल थे।