
टिकारी संवाददाता: मंगलवार की शाम पंचानपुर बाजार में उक्त छात्रा को भटकते स्थानीय लोगों ने देखा और इसकी सूचना पंचानपुर ओपी की पुलिस को दी। थानाध्यक्ष राम राज सिंह के निर्देश पर छात्रा को ओपी लाया गया। घंटो पूछताछ के बाद वह गौरीचक पटना की रहने वाली के रूप में अपनी पहचान बताई और घर का मोबाइल नंबर दी। थानाध्यक्ष उक्त नबर डायल कर उसके परिजनों से बात की लड़की के पंचानपुर ओपी में आने की बात कही। थानाध्यक्ष ने बताया कि उसके परिजन आने की बात बोले है। परिजनों के आ जाने के बाद छात्रा को सौंप दिया जाएगा।