रिपोर्ट – आलोक रंजन ,टिकारी अनुमंडल संवाददाता

मउ ओपी की पुलिस ने चोरी की घटना में शामिल लालू यादव के बाद मुलायम सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया है। गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की रात पुलिस टीम ने विशेष छापेमारी अभियान चलाकर में कमालपुर स्थित घर से मुलायम को धर दबोचा। ओपी अध्यक्ष रंजन चौधरी ने बताया कि पूछताछ में मुलायम ने कई आपराधिक घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद चोरी व लूट का सामान बेच देता था। मुलायम ने घटना में लालू व नीतीश के अलावा एक और चोर का नाम बताया है। जलालपुर में हुई चोरी की एक घटना में चौथा आरोपी शामिल था जो कमालपुर का ही रहने वाला है।
उक्त कांड में नामजद आरोपित नीतीश अब भी फरार है। नीतीश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है।
मउ ओपी अध्यक्ष ने बताया कि चोरी के मामले में एक और आरोपी का नाम मुलायम के बयान पर जोड़ दिया गया है। पुलिस दोनो फरार आरोपी की तालाश कर रही है। जल्द ही उन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सात जनवरी को सुपटा के ग्रामीणों ने लालू को पकड़कर पुलिस को किया था हवाले

सात जनवरी को सुपटा के ग्रामीणों ने ईंट भट्ठा से चोरी किये गये मोबाइल के साथ कमालपुर के लालू यादव को दबोचा था। जिसके बाद ग्रामीणों ने डीएसपी की मौजूदगी में मउ पुलिस को हवाले कर दिया था। पुलिस के पूछताछ में लालू ने गिरोह में शामिल मुलायम व नीतीश का नाम बताया था। घटना का उद्भेदन होने के उपरांत पुलिस ने लालू की निशानदेही पर खीरी मोड़ थानाक्षेत्र के हेमनपुर से लैपटॉप, सिम कार्ड, मोबाईल, चार्जर, माउस आदि चोरी का सामान बरामद किया था। पूछताछ में लालू ने चोरी की कई घटना को अंजाम देने की बात पुलिस को बताई थी। तब से गिरोह के सदस्यों नामजद आरोपितों की तलाश में पुलिस छापेमारी की करबाई कर रही है। जिसका परिणाम गिरोह के दूसरे सदस्य मुलायम की गिरफ्तारी के रूप में निकला।