वरीय संवाददाता, देवब्रत मंडल

पंडित दीनदयाल उपध्याय रेल मंडल के सीनियर कमांडेंट जेतिन बी. राज के निर्देश पर रफीगंज आरपीएफ पोस्ट के निरीक्षक प्रभारी वी. के. सिंह के नेतृत्व में आगामी त्योहार के दौरान रेल टिकट दलालो पर अंकुश लगाने हेतु कुशल अधिकारी एवं जवानों की टीम बना कर छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में आरपीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर औरंगाबाद जिले के रफीगंज में टीम ने तीन दुकानों में छापामारी की। इन दुकानों में तलाशी के दौरान तीन टिकट दलालो को गिरप्तार किया गया। इन सभी के पास से कुल मिला करीब ₹ 1.50 लाख के अवैध रेलवे टिकट बरामद किए गए हैं। पोस्ट कमांडर वीके सिंह ने बताया कि गिरफ्तार टिकट दलालों में रंजीत कुमार निवासी भिसम्बरपुर थाना कसमा के दुकान ओम इंटरनेट प्रिंटिंग, नियर आर बी आर स्कूल, दूसरा श्रीचंद प्रजापति निवासी सरवाक, थाना कसमा, दुकान अर्चना प्रेस इंटरनेट,नियर आर बी आर स्कूल एवं तीसरा दीपक कुमार निवासी छोटी ईमादपुर रफीगंज थाना रफीगंज के दुकान ग्राहक इंटेरनेट के संचालक हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी टिकट दलालों के द्वारा टिकट दलाली में प्रयोग किये जाने वाले तकनीकी उपकरण लैपटॉप, मॉनिटर, सीपीयू, की-बोर्ड, माउस आदि जब्त किए गए हैं। जिसकी फॉरेंसिक जांच भी कराई जाएगी। ताकि इसमें पुख्ता तकनीकी सबूत न्यायालय में पेश कर अभियुक्तों को सजा दिलाई जा सके और टिकट दलाली को पूरी तरह से अंकुश में लाया जा सके। गिरप्तार तीनों दलालों के विरुद्ध रेलवे एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत कांड अंकित कर न्यायालय के समक्ष उपस्थापित कराया जा रहा है। छापामारी दल में इंस्पेक्टर वीके सिंह के साथ उप-निरीक्षक इंदल कुमार, सहायक उप-निरीक्षक बी के पांडेय, आर के राय,रवि कुमार एवम अन्य बल कर्मी शामिल थे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि टिकट दलालो से टिकट नहीं खरीदें। टिकट दलाल के सम्बंध में आरपीएफ को गुप्त सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाता है। बता दें कि इसके ठीक पहले गया और डेहरी-ऑन-सोन जंक्शन की आरपीएफ की टीम ने टिकट दलाली करने के मामले में गया और रोहतास जिले से दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।