

सिरदला: चार दिवसीय छठ महापर्व के दूसरे दिन शनिवार को लोगों ने खरना का प्रसाद ग्रहण कर अपने अपने निर्मल काया की कामना की । इससे पूर्व छठव्रतियों ने पवित्रता के साथ नए मिट्टी व पीतल के बर्तन में कोई खीर तो कोई चावल, रोटी पिठा बना कर शाम के समय भगवान सूर्य देव की विधिवत पूजा अर्चना के साथ व्रतियों द्वारा खरना किया गया, तत्पश्चात लोगों के बीच खरना का प्रसाद वितरित किया गया । प्रखंड क्षेत्र में पड़ रही ठंड के बावजूद लोगों में छठ व्रत को लेे काफी उत्साह देखा जा रहा है । शहर सिरदला बाजार से गांव मुहल्ले तक छठ गीतों से माहौल गुंजायमान हो रहा है तथा सूर्य अर्ध्य जमुग़ाय नदी, पिपरा घाट सहित अन्य घाट में अर्घ्य देगें ।