वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

आम धारणा बनी हुई थी कि गया-पटना रेलखंड पर टिकट चेकिंग नहीं होता है। यही कारण है कि इस रेलखंड पर सवारी गाड़ी से सफर करने वाले बहुतायत यात्री रेल टिकट लेकर चलना नहीं चाहते हैं। कारण कि टिकट चेकिंग कभी कभार ही होता है। लेकिन, गुरुवार यह अवधारणा वैसे यात्रियों के लिए गलत साबित हुई, जो टिकट लेकर सफर नहीं करते। गुरुवार को डीडीयू मंडल के गया जंक्शन पर जहां विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। वहीं चाकन्द स्टेशन पर भी यह अभियान चलाया गया। गया स्टेशन पर किलेबंदी करते हुए विशेष टिकट चेकिंग दस्ते तैनात कर प्लेटफार्म पर और आने वाली ट्रेनों में सघन टिकट जांच की गई।
डीडीयू मंडल के टिकट चेकिंग दस्ते द्वारा इसके पहले सघन टिकट जांच गया-पटना रेलखंड पर स्थित चाकंद स्टेशन पर भी बस रेड की गई। चाकंद स्टेशन पर जांच के दौरान 131 यात्री बिना टिकट/अनियमित टिकट वाले पाये गये। जिनसे पेनाल्टी के तौर पर 49175/- रुपये राजस्व अर्जित किया गया। 11 यात्रियों को जो जुर्माना नहीं दे पाए, उन्हें रेलवे न्ययायीक मजिस्ट्रेट, गया के समक्ष अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रस्तुत किया गया। वही गया जंक्शन पर विशेष टिकट जांच अभियान के दौरान 117 व्यक्तियों को बिना उचित यात्रा प्राधिकार के पाया गया।
जिनसे निर्धारित नियमों के अनुसार अधिभार लिए गए। फलस्वरूप रेल राजस्व के रूप में 47,000/- रुपये अर्जित किये गए। 14 यात्रियों को चार्ज शीट किया गया। इस टिकट चेकिंग अभियान के परिणामस्वरूप स्टेशन के टिकट काउंटरों पर भीड़ देखी गयी और यात्री उचित टिकट लेकर रेल यात्रा करने के प्रति जागरूक हुए। इस टिकट जांच अभियान में वाणिज्य एवं आरपीएफ कर्मी शामिल रहे।