आजीवन कारावास के साथ भरना पड़ेगा 5 लाख का जुर्माना

टिकारी संवाददाता: बिहार के चर्चित बारा नरसंहार के मुख्य आरोपी किरानी यादव उर्फ सूर्यदेव यादव उर्फ रामचंद्र यादव को घटना के 31 वर्षों बाद न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाई। साथ ही 5 लाख का जुर्माना भी लगया है। इस फैसले के बाद पीड़ित के परिवार को थोड़ी सुकून मिली। हालांकि इसपर कोई कुछ बोलने को तैयार नही है। सुबह से ही गांव में सन्नता पसरा था। मालूम हो कि 12 फरवरी 1992 को हथियारबंद नक्सलियों ने रात्रि में एक ही जाति के 35 निर्दोष लोगों को गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया था। साथ ही घरों में आग लगा दी थी। मालूम हो कि प्रति वर्ष घटना के दिन 12 फरवरी को नरसंहार में मृत लोगों की याद मे बने शहीद स्मारक स्थल पर हवन पूजा और श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है।