वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

दानापुर मंडल के एडीआरएम विभूति भूषण गुप्ता शुक्रवार को पटना-गया रेलखंड का निरीक्षण के क्रम में चाकंद रेलवे स्टेशन के गुड्स शेड का मुआयना किया। जिन्होंने माल लदान पर जोर देते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने अधिकाधिक माल का लदान के लिए व्यवसायियों से समन्वय स्थापित करने को कहा। ताकि रेल के राजस्व में वृद्धि की जा सके। एडीआरएम माल लदान में आ रही परेशानियों से अवगत हुए। चाकंद रेलवे स्टेशन पर माल लदान का निरीक्षण के दौरान सुविधाओं में वृद्धि का निर्देश दिया। यहां के बाद विंडो निरीक्षण करते हुए गया जंक्शन पहुंचे। रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एडीआरएम जिला प्रशासन से मिलकर रेल के साथ व्यवसायियों को व्यापार करने के लिए उनसे अपेक्षित सहयोग मांगा है। गया जंक्शन पर कुछ देर के लिए वीआईपी गेस्ट रूम में ठहरने के दौरान गया जंक्शन के स्टेशन प्रबंधक उमेश कुमार के साथ बातचीत भी की। जिसके बाद वे दानापुर रेल मंडल मुख्यालय के लिए जिस विशेष ट्रेन से आए थे, उसी से वापस लौट गए।