

अभय प्रताप ,वजीरगंज (गया ) ; बीते दो दिनों से क्षेत्र में हो रही लगातार वर्षा के बाद कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर से बचाव के लिए वजीरगंज प्रशासन गुरुवार को पूरी तरह मुस्तैद दिखी। अंचल अधिकारी पुरुषोत्तम कुमार खुद महुवेत पंचायत के लोहजरा महादलित टोले में पहुंचकर उनके घरेलू स्थिति का जायजा लिया तथा दर्जनों जरूरतमंद परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया । उन्होंने ग्रामीणों को ठंड से खुद का बचाव करने के हिदायत देते हुए उन्हें सावधानी पूर्वक आग का भी सेवन करने की बात कही । सीओ ने बताया कि वजीरगंज सीएचसी , बस स्टैंड ,पुनावा मोड़ , तरवां , केनार सहित अन्य कई सार्वजनिक भीड़भाड़ वाले वैसे जगहों पर जहां ग्रामीण क्षेत्र से जरूरतमंद लोग अपनी सेवाओं के लिए पहुंच रहे हैं , वैसे जगहों को चिन्हित कर अलाव की व्यवस्था की गई है । सीओ के अनुसार क्षेत्र में जब तक तापक्रम सामान्य नहीं हो जाता , तब तक अलाव जलते रहेंगे और जरूरतमंदों को चिन्हित कर कंबल दिया जाते रहेगा ।