पूर्व संध्या पर शहर पुलिस का फ्लैग मार्च, संवेदनशील जगहों पर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त

टिकारी संवाददाता: हनुमान जयंती के अवसर आज गुरुवार को शहर में निकलने वाले अखाड़ा जुलूस को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंध की गई है। जुलूस के पूर्व संध्या पर डीएसपी गुलशन कुमार के नेतृत्व में पुलिस द्वारा शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। वंही अनुमंडल प्रशासन ने जुलूस के रूट पर सात जगहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की है। जुलूस के साथ भी आगे एवं पीछे नजर रखने के लिए पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है।
एसडीओ और डीएसपी के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी आदेश के अनुसार नप के कार्यपालक पदाधिकारी को टिकारी थाना में सुरक्षित, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी को बेलहड़िया, प्रखण्ड पशु चिकित्सा पदाधिकारी को सराय मस्जिद के समीप, प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी को महावीर स्थान के समीप, प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी को फत्तू मस्जिद के समीप, नप के कनीय अभियंता को दुर्गा स्थान के समीप, प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी को जामा मस्जिद के समीप, जीविका बीपीएम को छावनी मस्जिद के समीप, प्रखण्ड सहकारिता पदाधिकारी को तिताईगंज मस्जिद के समीप, पंचायत तकनीकी सहायक को रानीगंज चौक तथा श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी को अंजान शहीद के समीप दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है।

वहीं बीडीओ नीरज आनंद, इंचार्ज सीओ कुंदन कुमार, मनरेगा पीओ कुमार मधुकर एवं बीपीआरओ सौरभ कुमार को जुलूस के आगे पीछे रहने को कहा गया है। सुरक्षित रखे गये नप कार्यपालक पदाधिकारी अनूपा कुमारी एवं एसएचओ श्रीराम चौधरी को भ्रमणशील रहते हुए सभी पॉइंट पर विधि व शांति व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया गया है। हिन्दू जागरण मंच एवं तिताईगंज युवा एकता मंच द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शहर में अखाड़ा एवं जुलूस निकाला जाएगा।