वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल


बिहार एंड झारखंड एनसीसी निदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल एम इंद्रबालन ने गुरुवार को ओटीए स्थित 27 बिहार बटालियन, ओब्सटेकल रेंज,एवं गया ग्रुप एनसीसी का वार्षिक निरीक्षण किया। सर्वप्रथम ओटीए लाइन एरिया स्थित ओब्सटेकल रेंज पर चल रहे थल सेना कैम्प के कैडेट्स की ट्रेनिंग का जायजा लिया। यहां ओब्सटेकल रेंज से संबंधित जानकारी(ब्रीफिंग) 27 बिहार बटालियन एनसीसी के समादेशी पदाधिकारी कर्नल एम.के चौहान ने दी। उसके बाद सभी को ओब्सटेकेल रेंज पर ट्रेनिंग और टेंट पिचिंग करते हुवे कैडेट्स को देखा। कैडेट्स के उत्साह एवं जोश को देखते हुवे खुश हुवे उन्होंने उन कैडेट्स को और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही साथ मेजर जनरल ने सभी टीएससी कैडेट्स को पुरस्कार देते हुये भविष्य में और बेहतर करने पर उनके लिए अन्य सरप्राइज़ गिफ्ट देने का वादा करते हुवे उनके हौसला को बढ़ाया। इसके उपरांत मेजर जलरल गया ग्रुप के 5, 6, 13, 27, 30, 38 एवं 42 एनसीसी बटालियन के समादेशी पदाधिकारी, एएनओ,एसएम,जेसीओ, पीआई स्टाफ, सीटीओ से वार्तालाप कि एवं उनके समस्याओं से रूबरू होते हुए उनके समस्या को दूर करने का वादा किया। साथ ही साथ वार्तालाप के दरम्यान बिहार एंड झारखंड निदेशालय के कैडेट्स का देश स्तर पर परफॉर्मेंस के लिए नाराजगी जताते हुए कहा कि बिहार के कैडेट्स में अन्य राज्यों के कैडेट्स की तुलना में उत्साह कम नही है, फिर भी पिछड़ने का क्या कारण है? इसपर मंथन करने की जरूरत है और कैडेट्स को इस लेवल तक पहुंचाना है जिससे अन्य राज्यों से बेहतर कर सकें। इसकी जिम्मेवारी उन्होंने शत प्रतिशत एएनओ को ददी। जिसकी सहायता के लिए पीआई स्टाफ है और जहां तक मदद हो सकेगा बटालियन इसके लिए समर्पित रहेगा। उन्होंने यह भी बताया कि बहुत सारी पूर्व में विसंगतियां थी उसको हमने दूर किया। और जब तक हूं मेरे संज्ञान में बातें आनी चाहिए, मैं उन गड़बड़ियों को दूर करने के लिए कृत्संकल्प हूं। सभी एनसीसी अधिकारियों से अपनी समस्या बड़ी सादगी और समर्पित होकर अंत तक सुनते रहे। जब तक कि किसी का प्रश्न समाप्त नही हो गया। कार्यक्रम के अंत के बाद सभी ग्रुप के अधिकारी,एएनओ,पी.आई स्टाफ जलपान किया। इस कार्यक्रम में गया ग्रुप एनसीसी के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर नीतीश कुमार विष्ट, डिप्टी कमांडर पी.के.त्रिपाठी, 27 बिहार बटालियन एनसीसी के प्रशासनिक पदाधिकारी कर्नल कृष्णा वी, गया ग्रुप के विभिन्न बटालियन के समादेशी पदाधिकारी,एएनओ, 27 बिहार बटालियन से सेकंड ऑफिसर मुकेश प्रसाद वर्मा, लेफ्टिनेंट सुरेश कुमार,अशोक कुमार, मिथलेश कुमार, शांतिलता तिर्की, यूसुफ कुमार, मो० जावेद, एस.एम परवेज मल्लिक, जेसीओ नेत्र बहादुर थापा, सूबेदार बीरेंद्र कुमार, हवलदार पप्पू, बीएचएम संतोष कुमार एवं सभी सिविल स्टाफ इत्यादि मौजूद थे।