
अमृत महोत्सव के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवमं सत्र न्यायाधीश जितेंद्र कुमार और सचिव अंजू सिंह के निर्देश के आलोक में कोंच प्रखंड के चबुरा पंचायत के चबुरा गांव में पैनल लॉयर शकुंतला कुमारी और पारा विधिक स्वयंसेवक प्रतिमा कुमारी के नेतृत्व में नशा पीड़ितों को विधिक सेवाएं एवं नशा उन्मूलन के लिये विधिक सेवाएं 2015 विषय पर विधिक जागरूकता किया। इस मौके पर पैनल अधिवक्ता ने बताया कि नशा एक समाजिक अभिशाप है। नशा एक आदत नहीं, बल्कि एक बीमारी है और इसका ईलाज भी है। जिसके लिए मनोचिकित्सक की सहायता ली जा सकती है। एल्कोहॉलिक एनोनिमस एवं नारकोटिक्स एनोनिमस जैसे सहायता समूहों की सहायता से नशामुक्त हुआ जा सकता है। नशामुक्ति अभियान में कोई भी नशापीड़ित अथवा उसका परिवार सरकार द्वारा जारी हेल्पलाईन नंबरों पर संपर्क कर सकता है।
वहीं डोर टू डोर अभियान के तहत पीएलवी प्रतिमा कुमारी ने चबुरा पंचायत के ढोढ़ी मठ, कैथी, विश्वनाथपुर, खैरा गांवों में जाकर विधिक जागरूकता किया। गांवों में जाकर नशामुक्ति के लिये प्रचार प्रसार किया। साथ ही 11 दिसम्बर को होनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत के लिये प्रचार प्रसार किया।
वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल