
नक्सलियों के खिलाफ जिले में चलाए जा रहे अभियान के दौरान एसएसबी और डोभी पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। सोमवार को एसएसबी और डोभी पुलिस की संयुक्त कार्यवाई में पीएलएफआई नक्सली रविन्द्र यादव को थाना क्षेत्र के अरुआडोहर गांव से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार पीएलएफआई नक्सली गया अंबा स्टेट हाईवे पर एक नवनिर्मित पुल कपासिया थाना परिया का पास काम करने वाले मजदूर के उप्पर फायरिंग करके जेसीबी मशीन ऊपर तेल छिड़ककर आग लगाने का तथा पीएलएफआई संगठन बताकर नक्सली पर्चा लगाने का मामला में आरोपित है। 29 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट श्री परमजीत सिंह सलारिया के निर्देश पर इ कंपनी बीबीपेसरा कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर आदित्य कुमार अन्य साथी जवानों और डोभी पुलिस के साथ साथ हुई इस कार्रवाई में गिरफ्तारी को नक्सल उन्मूलन में बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है l
इंस्पेक्टर आदित्य कुमार कहा कि नक्सली रविंद्र दास को पूछताछ करने के बाद डोभी थाना को सुपुर्द किया गया है।
रिपोर्ट – राहुल नयन ,बाराचट्टी