वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल


गया जंक्शन की आरपीएफ की टीम ने हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस से सफर कर रहे एक यात्री का गया में रुपए व मोबाइल झपटने वाले दो शातिर बदमाशों में से एक को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करते हुए ₹ 1.48 लाख व मोबाइल भी बरामद कर लिया है। घटना गया जंक्शन के कुछ दूर पहले आउटर सिग्नल के पास की है। गिरफ्तार बदमाश शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के नई गोदाम, पहसी लेन, बेलदारी टोला का निवासी हैं। दूसरा फरार भी इसी मोहल्ले का रहने वाला है।
सिक्योरिटी कंट्रोल को पीड़ित यात्री ने दी थी सूचना
गया जंक्शन के आरपीएफ के पोस्ट प्रभारी अजय प्रकाश ने बताया कि सुरक्षा नियंत्रण कक्ष द्वारा मिली सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया, अपराध आसूचना शाखा गया एवं जीआरपी गया के द्वारा समन्वय स्थापित करते हुए एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। गाड़ी संख्या 12307UP हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे यात्री राजेश कुमार सुराणा द्वारा बताया गया कि जब गाड़ी गया जंक्शन के आउटर सिगनल पर सुबह समय करीब 6:10 बजे रुकी तो दो अज्ञात लोगों द्वारा उनका एक लेडीज पर्स झपट्टा मार कर ले भागा। जिसमें नगद लगभग ₹1.50 लाख, दो अदद मोबाइल, वॉलेट, दो चश्मा, मेडिसिन भी थे। चोरों के हुलिया लिया गया। घटनास्थल पर छानबीन शुरू कर दी गई।
मोबाइल नंबर का लोकेशन मिलने पर घर पर पकड़ा गया अपराधी रितेश
मुखबिर द्वारा बताया गया कि घटना को दो लोग रितेश एवं आकाश ने अंजाम दिया है। अपराधी रितेश कुमार का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया गया। उन्होंने बताया कि इनके बाद गया जिला पुलिस से समन्वय स्थापित करते हुए संदिग्ध अपराधी रितेश कुमार के मोबाइल नंबर का टावर लोकेशन मिला। जिसके आधार पर नयी गोदाम पहसी लेन, बेलदारी टोला थाना कोतवाली जिला गया स्थित रितेश कुमार के घर पर छापेमारी की गई। जहां रितेश कुमार (20) वर्ष पिता मुरारी बिंद, नई गोदाम, पहसी लेन, बेलदारी टोला थाना कोतवाली जिला गया अपने घर में मौजूद मिला। जिससे पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया गया कि सुबह हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस में चोरी उसने आकाश कुमार (20) पिता मनोहर बिंद, नई गोदाम, बेलदारी टोला थाना कोतवाली जिला गया ने मिलकर की है। चोरी किए गए ₹1,08,000/- नगद, एक अदद रेडमी कंपनी का एंड्राइड मोबाइल बिना सिम उसके घर से बरामद हुआ। उसने यह भी बताया कि कुछ पैसों से उसने एक जींस, जूता खरीदा है। वह भी उसके घर से बरामद हुआ।
रितेश की निशानदेही पर आकाश के घर से मिले ₹ 40,000 नकद व मोबाइल, आकाश हुआ फरार
उसने यह भी बताया कि बंटवारे का कुछ पैसा व सामान उसके साथी के पास है। जिसके निशानदेही पर आकाश कुमार के घर पर छापेमारी की गई, लेकिन आकाश कुमार अपने घर से फरार मिला। जिसके घर की तलाशी लेने पर उसके घर से चोरी किए गए ₹40,400/- नगद, एक भूरा रंग का वॉलेट एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल एवं एक आधार कार्ड बरामद हुआ। जिसकी पहचान रितेश कुमार के द्वारा की गई। बरामद मोबाइल व वॉलेट का फोटो शिकायतकर्ता सह यात्री को व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा गया तो शिकायतकर्ता द्वारा उसकी पहचान की गई। पीड़ित यात्री सह शिकायतकर्ता राजेश कुमार सुराणा द्वारा मोबाइल का खरीदी रसीद भेजा गया। जिससे मिलान करने पर वही मोबाइल पाया गया। जीआरपी में दर्ज शिकायत के आलोक में आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।