घायल युवक को बेलागंज पुलिस ने सीएचसी केंद्र में कराया भर्ती
रिपोर्ट – अजीत कुमार , बेलागंज
रविवार को गया पटना रेलखंड के रिसौद गांव के समीप ट्रेन से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जहां घायल युवक को बेलागंज थाने की पुलिस की मदद से सीएचसी केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया है। घायल युवक की पहचान खिजरसराय थाना क्षेत्र के होरमा गांव के रहने वाले विश्वजीत कुमार बताया जाता है।