मनोज कुमार फतेहपुर संवाददाता

फतेहपुर थाना क्षेत्र के ढूब्बा पुल के पास बाइक और ऑटो की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें बाइक के परखच्चे उड़ गए। सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वही फतेहपुर थाने की पुलिस सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच गई।और घायल युवक को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर में भर्ती कराया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया है। वही फतेहपुर थाना अध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि घायल युवक विनोद कुमार पुरनी बथान का रहने वाला है। वहीं भाग रहे ऑटो को पुलिस ने गोपी मोड़ से जब्त कर लिया है।
