महताब अंसारी, कोंच

कोंच प्रखंड के अहियापुर-गुरारू मुख्य पथ पर स्थित अल्पा मोड़ के पास ट्रक एवं बाइक की टक्कर में सोमवार को बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। जिसे चिकित्सक ने गया रेफर कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम बेलीपर के मोटर साइकिल सवार दो युवक भूसा का व्यवसाय के लिए सीता बीघा जाने के लिए ग्राम बेलीपर से निकला। तभी एक अज्ञात ट्रक अहियापुर के समीप अलपा मोड़ पर धक्का मारकर फरार हो गया। जिसमें ग्राम बेलीपर निवासी नारायण यादव के 35 वर्षीय पुत्र इन्दु यादव को सिर में गंभीर चोट लगी। काफी खून निकल गया। जिसे तत्काल एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। एक अन्य ग्राम बेलीपर निवासी उदय यादव के पुत्र राजेश यादव को काफी चोट लगी है। जिसे कोंच से बेहतर इलाज के लिए गया रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर लगी हुई है। वहीं, मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए पुलिस ने मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया है।