
गया कोडरमा रेल खंड के पहाड़पुर बंशीनला स्टेशन के बीच धनेता गांव के समीप किलोमीटर 442/25 के पास सोमवार की सुबह गया आसनसोल पैसेंजर से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान टनकुप्पा प्रखंड के बरसीमा निवासी लीला यादव का 42 वर्षीय पुत्र योगेंद्र यादव के रूप में किया गया है। मृतक के परिजनों ने बताया कि प्रतिदिन ट्रेन से कोडरमा(झारखंड)जाकर मजदूरी(दिहाड़ी) का काम कर शाम में उसी ट्रेन से घर वापस आता था। सोमवार की सुबह बंशीनला हाल्ट जाकर पैसेंजर ट्रेन पकड़कर कोडरमा जा रहा था। ट्रेन में अधिक भीड़ होने की वजह से गेट के पास खड़ा था। अचानक असंतुलित हो जाने से ट्रेन से गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी पाकर परिजन घटना स्थल पहुचें। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही फतेहपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए गया मेडिकल कालेज भेज दिया ।