
गया जंक्शन के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। घटना शनिवार की है। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ एवं जीआरपी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की पहचान गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा रोड, गोसाईबाग मोहल्ले की रहने वाले संजय कुमार सिंह की 50 वर्षीया पत्नी माधुरी देवी के रूप में हुई है। बताया गया कि किमी पोल संख्या 470/37 के ठीक सामने एडिशनल लाइन पर महिला का शव दो भाग में बंटा हुआ था। जिसकी जानकारी मिलने के बाद आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर जावेद इक़बाल और सहायक उप निरीक्षक ए. के. श्रीवास्तव और गया रेल थाना के सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र रॉय घटनास्थल पर पहुँच कर आगे की कार्रवाही पूरी की। बताया गया कि शव के रेलवे ट्रैक के बीचोबीच रहने के कारण ट्रेन के सामान्य परिचालन पर प्रभाव नहीं पड़ा।
रिपोर्ट – वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल