फतेहपुर से समर राठौर की रिपोर्ट

गया-रजौली सड़क मार्ग के निमादोहर गांव के समीप अनियंत्रित बाइक सवार ने एक महिला को टक्कर मार दी। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला फतेहपुर थाना क्षेत्र के नीमा दोहर गांव की रहने वाली ललिता देवी (उम्र 30वर्ष) बताई जा रही है। वहीं इस दुर्घटना में बाइक सवार भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बाइक सवार फतेहपुर थाना क्षेत्र के ढिबर निवासी संतोष मांझी बताया जा रहा है। घायल महिला के साथ आए परिजनों ने बताया कि महिला रोड के किनारे से अपने घर जा रही थी इस बीच अचानक एक तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने महिला को टक्कर मार दिया जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। वही बाइक पर सवार रहे युवक भी जख्मी हो गया । घटना की सूचना मिलते ही फतेहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुँचकर घायलों को सीएचसी फतेहपुर में भर्ती कराया। प्रभारी राहुल रंजन ने बताया कि वही घायल बाइक सवार युवक को फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। जहां से उसे बेहतर चिकित्सा के लिए गया रेफर कर दिया गया है।