
महताब अंसारी , कोंच
कोंच। दुल्ला बीघा नहर के समीप बाइक सवार रामपुर निवासी एक महिला व एक शिशु गिरकर मंगलवार की दोपहर घायल हो गए जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मेडिकल कॉलेज गया रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंझियावां पंचायत के ग्राम रामपुर निवासी मुन्ना यादव एवं उनकी पत्नी पूजा देवी (26) व पुत्र आयुष कुमार (डेढ़ साल) बाइक पर सवार होकर गोह बाजार जा रहे थे तभी गया गोह मुख्य मार्ग पर स्थित दुल्ला बीघा नहर के समीप अचानक संतुलन बिगड़ जाने पर बाइक पर से पूजा देवी अपने पुत्र आयुष कुमार को लेकर गिर गई जिससे पूजा देवी व आयुष कुमार घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया। पूजा देवी को ब्रेन में व आयुष कुमार को ललाट पर चोट बताया जा रहा है।