
अतरी थाना क्षेत्र सीढ़ पंचायत के मल्हाचक गांव में रविवार को बिजली के शार्ट सर्किट से पंकज कुमार के खलिहान में आग लग गई। खलिहान में रखे गेहूं के 300 बोझा व 5 हजार नेवारी के एक पुंज जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना ग्रामीणों के द्वारा अग्निशामक विभाग को दी गई। जिसके बाद अग्निशामक विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया तब तक सब जलकर राख हो चुका था। इस संबंध में पीड़ित किसान ने सरकार से मुआवजे की मांग किया है । अतरी सीओ मिठु प्रसाद ने बताया कि इसकी जानकारी मुझे मिली है। सोमवार को कर्मचारी को बेझकर रिपोर्ट मंगाया जाएगा और जोउचित मुआवजा होगा पीड़ित किसान को दिया जाएगा।