
गया – कोडरमा रेल खंड के पहाड़पुर एव बंशीनाला स्टेशन के बीच शुक्रवार की देर रात ट्रेन से गिरकर एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी। घटना की जानकारी शनिवार को रेलवे सुरक्षा बल एवं फतेहपुर पुलिस को ग्रामीणों की मदद से मिली। रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान नहीं हो सकी है, परंतु मौके पर पहुंची पुलिस बल के द्वारा शव की जांच के दौरान वैक्सिंनेशन प्रमाण पत्र, एचएमटी घड़ी एवं 1लाइटर बरामद किया गया है। वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट के अनुसार मृतक त्रिपुरा राज्य के रहने वाला बताया जा रहा है। जिसपर व्यक्ति का नाम राथेन्दु पाल उम्र 52वर्ष अंकित है। फतेहपुर प्रभारी थानाध्यक्ष खालिद हुसैन अंसारी ने बताया कि संभवत ट्रेन से गिरने के कारण ही मौत हुई है। वही ट्रेन की चपेट में आने से पूरी तरह शव क्षत-विक्षत हो गया है। पुलिस ने शव को पंचनामा हेतु पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया।
फतेहपुर से समर राठौर की रिपोर्ट
GIPHY App Key not set. Please check settings