वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल
मृतक की पहचान नामा पंचायत के आड़ाई गांव निवासी विनय सिंह के रूप में हुई
कुछ दिन पहले विष्णुपद क्षेत्र में भी सुबह में ही मारी गई थी गोली

गया शहर में मंगलवार की सुबह एक युवक की हत्या गोली मारकर कर दी गई। मारा गया युवक अपनी बुलेट से जा रहा था। इस बीच एटी गेट के पास गया-चेरकी मार्ग पर पहले से ही घात लगाए बाइक सवार तीन अपराधियों ने बुलेट पर सवार युवक को गोली मार दी। युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना मगध मेडिकल थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान नामा पंचायत के अरई गांव निवासी विनय सिंह के रुप में हुई बताई जा रही है। घटना मगध मेडिकल थाना के कुछ ही दूर के पास हुई है। घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है। जिस रास्ते से अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद भागे गए। उस तरफ पुलिस नाकाबंदी कर तलाश में जुट गई ह। घटना में किसके हाथ है और किस वजह से हत्या की गई है। पुलिस इसका पता लगा रही है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही विष्णुपद थाना क्षेत्र अंतर्गत विष्णु द्वार के पास ठीक इसी प्रकार अहले सुबह बाबू लाल रजक को गोली मार दी गई थी। इस घटना में भी गोली मारने वाले अपराधी बाइक से ही थे। इन दोनों घटनाओं में एक समानता ये देखने को मिल रही है कि इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले अहले सुबह का वक्त सुरक्षित मानकर घटना को अंजाम दे रहे हैं। शायद अपराधियों को यह मालूम है कि पुलिस इतनी सुबह न तो गश्त करती है और न तो सड़क पर ज्यादा लोग होते हैं। सड़क पर एक प्रकार से सन्नाटा पसरा रहता है। इसलिए शायद इस तरह की घटना को अंजाम देने के लिए अपराधी सड़क पर आकर घटना को अंजाम देकर निकल जाते हैं।