
गया जंक्शन पर आरपीएफ व रेल थाना की पुलिस सघन गश्ती व जांच अभियान चला रही है। इसी क्रम में आरपीएफ के सअनि रामजी लाल बुनकर ने प्लेटफॉर्म संख्या एक पर एक व्यक्ति को संदिग्ध परिस्थितियों में देखा। रेलवे चाइल्ड लाइन कार्यालय के पास रैंप के नजदीक रहे संदिग्ध हालात में एक पिट्ठू बैग लिए रहे व्यक्ति से पूछताछ की गई तो वह घबरा गया। कड़ाई से पेश आने के बाद उसने अपना नाम नासिर खान बताया। जो अपना पता नवादा जिले के मोगलाखार गोंदापुर बताया। पिट्ठू बैग की तलाशी ली गई तो उसमें रहे पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा निर्मित आठ बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। रामजी लाल बुनकर के बयान पर गया रेल थाना में शराब के साथ पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की संशोधित धारा के तहत कांड दर्ज किया गया। रेल थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि आरोपी को रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष उपस्थापित कराया गया। न्यायिक आदेश के तहत उसे जेल भेज दिया गया है।
✍️ देवब्रत मंडल ( लाइव मगध न्यूज़ )