

शराब माफिया अब ‘PRESS’ लिखे वाहनों से शराब का कारोबार करने लगे हैं। शायद माफिया ‘प्रेस’ को बदनाम करने के इरादे से ऐसा किया हो या फिर गिरफ्तार आरोपी ‘प्रेस’ से जुड़ा हो या फिर ‘प्रेस’ से जुड़े किसी के वाहन का इस्तेमाल इस कार्य के लिए किया है, ये तो जांच का विषय है।
बुधवार को मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के गया-डोभी सड़क मार्ग पर जिन्दापुर गांव के पास मद्य निषेध व उत्पाद विभाग की एक टीम ने एक SANTRO कार को पकड़ा है। जिस पर PRESS अंकित है। जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर JH 01P 5203 है। इस वाहन से निरीक्षक उत्पाद अरविंद कुमार, उपनिरीक्षक सरिता कुमारी, एएसआई उदय कुमार ने बल के जवानों के साथ जांच करते हुए 141 बोतल विदेशी शराब जब्त किया है। सहायक आयुक्त मद्य निषेध व उत्पाद प्रेम प्रकाश ने बताया कि अवैध शराब कारोबारी वीरेंद्र कुमार साह को गुप्त सूचना के आधार पर जिन्दापुर गांव के पास से गिरफ्तार किया गया है। जो कि झारखंड राज्य के वरही का रहने बताया है। उन्होंने बताया कि शराब लदी जब्त कार के रजिस्ट्रेशन नंबर की जांच कराने पर ही मालूम पड़ेगा कि कार का असली मालिक कौन है और ‘प्रेस’ लिखे वाहन के बारे में भी पता लगाया जाएगा कि आखिर इसके पीछे सच्चाई क्या है।
रिपोर्ट – वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल