वरीय संवाददाता देवब्रत मंडल

बुधवार को अरपीएफ की मेरी सहेली टीम के द्वारा गया रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 01 पर समय करीब 14:00 बजे एक लड़की को रोते हुए एवं सहमी हुई स्थिति में देख कर उसके पास पहुंच कर उससे पूछताछ करने पर बताई कि वह घर से भागी हुई है। अरपीएफ के पोस्ट कमांडर निरीक्षक अजय प्रकाश ने बताया कि इसके बाद लड़की को रेसुब पोस्ट गया पर लाया गया। जहां लड़की से नाम व पता पूछने पर नाम सुशीला कुमारी (काल्पनिक नाम) उम्र-14 वर्ष,पिता लाल देवराम, पता नरसिहा,थाना- मुफस्सिल जिला औरंगाबाद (बिहार) बताई, पूछने पर बताएं कि घर से 20 दिन पहले ही भाग कर आई है, उसके घर का मोबाइल नंबर पूछने पर अपने बड़े भाई रंजीत कुमार का मोबाइल नंबर बताई। जिस पर संपर्क करने पर उसके भाई के द्वारा बताया गया कि एक महीना पहले मुफस्सिल थाना औरंगाबाद में एक लड़के पडोसी कृष्ण कुमार के द्वारा मेरी बहन उपरोक्त को अपहरण कर ले जाने बाबत मामला दर्ज कराया गया है, जांच के क्रम में मुफस्सिल थाना से समन्वय स्थापित कर जानकारी प्राप्त की गई तो थाना द्वारा बताया गया कि एक लड़के के द्वारा उपरोक्त लड़की को अपहरण कर ले जाया गया है लड़की की माता शांति देवी के द्वारा समर्पित प्राथमिकी पर मुफस्सिल थाना जिला औरंगाबाद के द्वारा कांड संख्या 152/2922 दिनांक 10/5/ 2022 अंतर्गत धारा-341, 323, 366, 504, 506 भारतीय दंड संहिता एवं 418 पोस्को एक्ट 2012 दर्ज है। अपहरण करने वाले लड़के कृष्ण कुमार की गिरफ्तारी की जा चुकी है। इसके बाद मुफस्सिल थाना के पुलिस सअनि अशोक महतो साथ महिला आरक्षी निहारिका कुमारी, चांदनी कुमारी तथा उक्त लड़की के भाई रंजीत कुमार रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया पर पहुंचे। जहां उक्त लड़की के भाई के द्वारा पहचान कर अपनी बहन होने की पुष्टि व सत्यापन किया गया। साथ बरामद शुदा उपरोक्त लड़की सुशीला कुमारी द्वारा भी रंजीत कुमार उपरोक्त को अपने भाई के रूप में पहचान कर तस्दीक की गई । उन्होंने बताया तदपरांत पुलिस सअनि अशोक महतो के द्वारा उक्त लड़की को ले जाने हेतु एक लिखित आवेदन पत्र दिया गया एवं जिसके आधार पर एक लड़की को मुफस्सिल थाना के पदाधिकारी उपरोक्त को सुरक्षित व सही सलामत उचित पपती लेते हुए अग्रिम करवाई वास्ते मेरी सहेली टीम इंचार्ज उनि पूनम कुमारी गया के द्वारा सुपुर्द किया गया। मुफसील थाना औरंगाबाद के पुलिस अधिकारी एवं लड़की के भाई रंजीत कुमार के द्वारा आरपीएफ गया के प्रति धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया गया।