
परैया प्रखंड के अजमतगंज पंचायत स्थित जमालपुर गांव टोला बंधु बिगहा निवासी एक अधेड़ की मौत शनिवार सुबह ठंड लगने से हो गयी। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि तीन दिन पूर्व 55 वर्षीय अशोक पासवान को लकवा की शिकायत हुई। जिसके बाद उसका इलाज गया से करवाकर लाया गया। लकवा की दवा अभी चल ही रही थी। इसी बीच शनिवार सुबह अधेड़ की मौत हो गयी। मृतक की पत्नी की मौत सर्पदंशस से कई वर्ष पूर्व हो गयी थी। वर्तमान में उसकी एक पुत्री है, जिसका विवाह हो गया है। पिता को इलाज करवाकर सेवा कर रही पुत्री सहित पड़ोस के लोग घटना से मर्माहत है। वहीं घटना की सूचना के बाद अजमतगंज के चर्चित युवा मुखिया प्रत्याशी रमेश कुमार ने जाकर पीड़ित परिजनों से मिलकर शोका संवेदना व्यक्त की। साथ ही सघन चुनाव प्रचार के बीच मोरहर नदी घाट पर दाह संस्कार में शामिल होकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
रिपोर्ट – सहजानंद सरस्वती ,परैया