
टिकारी नगर परिषद क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु टीकाकरण को लेकर वार्ड पार्षदों की एक बैठक आयोजित किया गया । नगर परिषद अध्यक्ष शिला देवी की अध्यक्षता में उनके कक्ष में आयोजित बैठक में टीकाकरण कार्य की सफलता एवं टीकाकरण केंद्र बनाने पर गहन विचार विमर्श किया गया। बैठक में मौजूद कनीय अभियंता अंजनी कुमार शर्मा ने वार्ड पार्षदों से अपने-अपने वार्ड में आंगनबाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता आदि की सहायता से लोगो के बीच टीकाकरण को लेकर जागरूकता अभियान चलाने का आग्रह किया। ताकि 45 वर्ष से ऊपर के वैसे लोग जो वैक्सीन नही ले सके है, वो इस अभियान में शामिल हो कर वैक्सीन ले सके। बैठक में वार्ड पार्षदों की सहमति से 7 स्थानों पर टीकाकरण केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया।
इन स्थानों पर होगा टीकाकरण
शहर अंतर्गत सामुदायिक भवन रानीगंज, अंदर किला पर्यटन प्रांगण, सामुदायिक भवन बहेलिया विगहा, कन्या मध्य विद्यालय रिकाबगंज, बुढ़बा महादेव स्थान छावनी पर, आदर्श मध्य विद्यालय एवं नगर परिषद कार्यालय परिसर को टीकाकरण के लिए सेंटर बनाया गया है। उक्त सभी केंद्र पर सप्ताह में एक एक दिन टीकाकरण कैम्प का आयोजन होगा। इस अभियान का शुभारंभ गुरुवार यानी आज रानीगंज स्थित सामुदायिक भवन से होगा। आयोजित बैठक में नगर परिषद उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, वार्ड पार्षद सिंधु जैन, फिरोज आलम, संध्या गुप्ता, मुकेश कुमार, रंजीत कुमार, घनश्याम कुमार आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट:- आलोक रंजन