
रिपोर्ट – अजीत कुमार ,बेलागंज
चाकन्द थाना क्षेत्र के बहादुर विगहा में मंगलवार को एक विवाहिता की हत्या ससुराल वालों ने गला घोंटकर कर दिया। इसकी जानकारी के बाद चाकन्द थाने की पुलिस ने बहादुर विगहा गांव पहुंची और वहां मृतका के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया है। थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि मृतका सुनीता कुमारी के मायका चेरकी थाना क्षेत्र निवासी परिजनों ने थाना पुलिस को सूचना दी कि उनकी बेटी सुनीता कुमारी की हत्या उसके पति सुबोध कुमार सहित अन्य परिजनों ने गला घोंटकर कर दी है। सूचना के बाद बहादुर विगहा पहुंचकर पुलिस ने मृतका सुनीता कुमारी की शव को कब्जे में ले लिया। मृतका के मायके वालों द्वारा दिए जाने वाले आवेदन के आलोक अग्रतर कानूनी कारवाई किया जाएगा।